शुक्रवार को खोरीमहुआ एलआरडीसी कार्यालय में कार्यरत क्लर्क मनीष भारती को दस हजार घूस लेते हुए धनबाद एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है मनीष भारती ज़मीन के म्यूटेशन को निपटाने के लिए घूस मांग रहा था ।मनीष गांवा का रहने वाला है और फिलहाल गिरिडीह में क्वार्टर लेकर रहता है ।
