Breaking News

घूसखोर क्लर्क मनीष भारती घूस लेते गिरफ्तार ।

Share This News


शुक्रवार को खोरीमहुआ एलआरडीसी कार्यालय में कार्यरत क्लर्क मनीष भारती को दस हजार घूस लेते हुए धनबाद एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है मनीष भारती ज़मीन के म्यूटेशन को निपटाने के लिए घूस मांग रहा था ।मनीष गांवा का रहने वाला है और फिलहाल गिरिडीह में क्वार्टर लेकर रहता है ।

Leave a comment