Breaking News

मुजफ्फरपुर, दानापुर एवं रक्सौल से सिकंदराबाद के चलायी जा रही स्पेशलका परिचालन सिकंदराबाद के बजाए चर्लपल्ली से

Share This News

हाजीपुर-02.05.2025

सिकंदराबाद स्टेशन के ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य हेतु प्लेटफॉर्म ब्लॉक लिये जाने के कारण मुजफ्फरपुर, दानापुर एवं रक्सौल से सिकंदराबाद के मध्य चलायी जा रही निम्नलिखित 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सिकंदराबाद के बजाए चर्लपल्ली से किया जा रहा है –

  1. गाड़ी सं. 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल
  2. गाड़ी सं. 07648/07647 दानापुर-सिकंदराबाद-सिकंदराबाद स्पेशल
  3. गाड़ी सं. 07052/07051 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल

उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव समय पूर्ववत रहेगा।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a comment