Breaking News

बस्ताकोला स्थित देव प्रभा आउटसोर्सिंग का कार्य ठप किया गया

Share This News

झरिया , जनता श्रमिक संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर वृष्पतिवार को बस्ताकोला स्थित देव प्रभा आउटसोर्सिंग का कार्य ठप किया गया इस दौरान मंज़दूरों ने अपनी मांगों को लेकर देव प्रभा आउटसोर्सिंग के मुख्य गेट पर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही अपनी मांगों को लेकर मजदूरों ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरे नहीं हुए तो आगे और आंदोलन को बड़ी संख्या में प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन वा कार्य प्रभावित किया जाएगा नेतृत्व प्रेम गोप ने किया वही मौके पर पप्पू पासवान , विजय चंद्रवंशी, शंकर कुमार , राजन पाल , राज कुमार गोप , विकाश मलिक , मनोज पासवान , जेपी चौहान , रिंकू मोदक , शंकर लोहार , जीते शर्मा आदि थे

Leave a comment