Breaking News

बीसीसीएल मेन्स नेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2 से 9 मई तक

Share This News

धनबाद: ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित आगामी 2 से 9 मई तक धनबाद में मेन्स नेशनल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। जानकारी धनबाद टेनिस संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने दी। बताया कि राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का प्रायोजक बी सी सी एल है। झारखण्ड टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 8 दिवसीय प्रतियोगिता की मेजबानी धनबाद टेनिस एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग सौ पुरुष टेनिस खिलाडी भाग लेंगे।कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद क्लब परिसर में होगा जिसकी तैयारी जोरों पे चल रही है।इसी क्रम में आज बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में डायरेक्टर पर्सनेल मुरली कृष्णा रमैया ने प्रतियोगिया का टी-शर्ट का अनावरण किया गया। मौके पर झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a comment