भाकपा माले आज राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस मना रही है.धनबाद में भी भाकपा माले के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध किया. पोलित ब्यूरो सदस्य हलदर महतो ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखण्ड को भी अडाणी खंड बनाने पर तुली हैं.उन्होंने कहा अडाणी का यह खजाना नहीं, झारखण्ड का खनिज हमारा है, यहां की जमीन हमारी है, यहां का रोजगार हमारा है.केंद्र सरकार नौकरियों पर नहीं बल्कि निजीकरण और
लेबर कोड पर रोक लगाये. केंद्र सरकार नक्सल के नाम पर आदिवासियों का खून बहाना बंद करे.
