2 अप्रैल को कश्मीर के पहलगांव में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में आज बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मशाल के साथ धिक्कार सह विरोध रैली का आयोजन किया गया। रैली हीरापुर दुर्गा मंदिर से शुरू होकर पानी टंकी और मुख्य सड़क होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. रणधीर वर्मा चौक पर रैली सभा में तब्दील हो गयी.
सभी सदस्य काली पोशाक में थे और हाथों में मशाल लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
रणधीर वर्मा चौक पर मोमबत्ती जलाई गई और 2 मिनट का मौन रखा गया। हम बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य सरकार से तत्काल और सख्त कार्रवाई करने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।

