Breaking News

सांसद ढुलू महतो ने RS Physical BTM को उपहार स्वरूप दिए हाई जम्प गद्दा एवं व्यायाम उपकरण

Share This News

कोयलांचल क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक और प्रेरणादायक कदम उठाते हुए धनबाद लोकसभा सांसद ढुलू महतो ने RS Physical BTM हाई स्कूल, मालकेरा को अपनी व्यक्तिगत निधि से हाई जम्प के लिए गद्दा और विभिन्न व्यायाम उपकरण भेंट किए। इस अवसर पर शनिवार को प्रातः स्वयं सांसद ने इन उपकरणों का विधिवत शुभ उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित युवाओं, प्रशिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा “आप लोग अपनी मज़बूरी को कमजोरी न समझें, बल्कि उसे अपनी ताकत बनाएं। आपके भीतर जो जुनून और क्षमता है, वही आपको कामयाबी की ऊँचाइयों तक ले जाएगी। आपके समर्पण और मेहनत को देखकर हम भी संकल्पित हैं कि प्रशिक्षण के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे। अगर और किसी उपकरण की आवश्यकता है तो उसकी सूची हमें दें, हम उसे भी उपलब्ध कराएंगे।”

सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि उनके रहते कोयलांचल और लोहान्चल की कोई भी प्रतिभा संसाधनों के अभाव में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने युवाओं से ईमानदारी और अनुशासन के साथ तैयारी करने की अपील की और कहा कि “मंज़िल आपके कदम चूमेगी। आपका भाई ढुलू महतो हर समय, 24 घंटे आपके साथ खड़ा है।”

यह सहयोग सिर्फ उपकरणों तक सीमित नहीं, बल्कि सांसद की दूरदर्शिता और संकल्प का प्रमाण है कि वे क्षेत्र के युवाओं को खेल और शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षकगण, प्रशिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने सांसद महोदय के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a comment