Breaking News

खुशखबरी : नयी दिल्ली – हावड़ा रूट पर चलेगी पहली स्‍लीपर वंदे भारत!, ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी

Share This News

नयी दिल्ली : वंदे भारत स्लीपर को जल्द दिल्ली-हावड़ा रूट शुरू किए जाने की कोशिश जारी है। यह तीसरी प्रीमियम ट्रेन होगी. इस रूट पर पहले से राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस चल रही हैं.अभी इसकी तारीख को लेकर क‍िसी तरह की ऑफ‍िश‍ियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा
वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन को बीईएमएल और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की तकनीक के जर‍िये बनाया गया है. रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. दिल्ली से हावड़ा तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 1449 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह सफर इस ट्रेन के जर‍िये 15 घंटे से भी कम समय में पूरा होगा. ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यह गति इसे राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस से तेज बनाएगी. इस तरह यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. अभी इस सफर को तय करने में राजधानी 17 घंटे और दुरंतो 17.40 घंटे लेती है.
दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर के स्टॉपेज
नई दिल्ली से हावड़ा के बीच वंदे भारत स्‍लीपर कई बड़े स्टेशन पर रुकेगी. इनमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, डीडी उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन और आसनसोल जंक्शन शामिल हैं. ये स्टॉपेज यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे.
वंदे भारत का दिल्ली-हावड़ा तक का किराया
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे. इसमें 11 एसी 3-टियर कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और एक फर्स्ट क्लास एसी कोच होगा. किराये की बात करें तो एसी 3-टियर का किराया करीब 3000 रुपये, एसी 2-टियर का किराया 4000 रुपये और फर्स्ट क्लास एसी का किराया 5100 रुपये होने की उम्मीद है. यह किराया यात्रियों को आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव देगा.
ट्रेन का समय
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से शाम 5 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. समय यात्रियों के लिए सुविधाजनक है क्योंकि रात में यात्रा होगी और सुबह गंतव्य पर पहुंच जाएंगे.
राजधानी और दुरंतो का क‍िराया
अभी द‍िल्‍ली से हावड़ा तक राजधानी से सफर करने पर एसी 3-टियर में 3020 रुपये, एसी 2-टियर में 4140 रुपये और फर्स्ट क्लास एसी कोच का क‍िराया 5155 रुपये का क‍िराया है. लेक‍िन यद‍ि दुरंतों को देखें तो इसमें एसी 3-टियर का क‍िराया 3135 रुपये, एसी 2-टियर में 4265 रुपये और फर्स्‍ट एसी का क‍िराया 5315 रुपये है. नं

Leave a comment