आगामी 20 अप्रैल को धनबाद के न्यू टाउनहाॅल हाॅल मे होने वाले कार्यक्रम की चर्चा पर धनबाद जिला चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की कारकारणी बैठक हुई।
आगामी 20 अप्रैल को न्यू टाउनहाॅल हाॅल मे भारत सरकार से केन्द्र से एक ही माग one Nation One Election का कार्यक्रम है इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स कर रही है ।
इस कार्यक्रम मे धनबाद के सभी संस्था को न्योता दी जा रही है।
आप सभी हरिमंदिर चीरागोडा चैम्बर्स के सदस्य सदस्य सादर आमंत्रित है
