डिजिटल युग में लुप्त होती पतंगबाजी को जीवंत करने की तैयारी
बच्चे व बड़े आसमान में उड़ाएंगे पतंग, दिव्यांग बच्चे भी लेंगे हिस्सा
धनबाद : शहर के 8 लेन स्थित प्रसिद्ध द मिस्टिक गार्डन में आगामी 18 जनवरी को रंग-बिरंगा और उत्साह से भरपूर काइट कार्निवल आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर बच्चों, युवाओं और परिवारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
काइट कार्निवल के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए ड्रॉइंग कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चे अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन करेंगे। ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों के लिए 100 रुपये का एंट्री फीस निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से डांस कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। पूरा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से परिवार के साथ मनोरंजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। परिवार के साथ प्रवेश के लिए 1500 रुपये का एंट्री फीस रखा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों और प्रतिभागियों के लिए भोजन और ईवनिंग स्नैक्स की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
काइट कार्निवल को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में मनोज कुमार भंडारी, विश्वजीत रॉय एवं अंजलि अग्रवाल मौजूद रहीं। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और परिवारों को एक साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का अवसर देना है।इस मौके पर शहर के पेंटिंगआर्टिस्ट शिव शंकर धर मौजूद रहेंगे जो पतंग थीम पर लोगों को पेंटिंग के गुरु सिखाएंगे।
आयोजकों ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस रंगारंग काइट कार्निवल को सफल बनाने की अपील की है।
