राष्ट्रीय युवा दिवस पर बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन

Share This News

सार्वजनिक लाइब्रेरी व ई-लाइब्रेरी की उठी मांग

कतरास:कतरास स्थित स्वामी विवेकानंद चौक में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो ने स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस मौके पर विधायक शत्रुधन महतो ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके प्रेरणादायक विचारों, आत्मविश्वास और राष्ट्रनिर्माण की भावना से जोड़ना है। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
यह कार्यक्रम बीबीएमकेयू विधायक प्रतिनिधि एवं छात्र नेता चितरंजन कुमार सिंह के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर चितरंजन कुमार सिंह ने क्षेत्र की वर्तमान शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक सार्वजनिक लाइब्रेरी एवं ई-लाइब्रेरी की मांग रखी। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पुस्तकालय, कंप्यूटर, इंटरनेट और ई-लर्निंग सुविधाएँ युवाओं के शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।कार्यक्रम में कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा जी, विधायक प्रतिनिधि बबलू बनर्जी, भाजपा नेता आनंद यादव , धर्मेंद्र गुप्ता, भाजपा नेत्री डॉ. मधुबाला देवी , उषा पटवा, विवेक कुमार साहू ,शुभम हजारी ,प्रकाश पटवा रोहित राज , अजय महतो, सहित अनेक प्रबुद्धजन एवं युवा उपस्थित रहे।

Leave a comment