सरकारी वाहन चालकों के नेत्रों की हुई जांच

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर रविवार को सदर अस्पताल में सरकारी वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई। इसमें लगभग 20 से अधिक वाहन चालकों के नेत्रों की जांच हुई।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कई वाहन चालकों को चश्मे की जरूरत होती है। परंतु अतिआत्मविश्वास में वे अपने नेत्रों की जांच नहीं कराते और चश्मे नहीं पहनते हैं। यह जोखिम भरा साबित हो सकता है। इसलिए सिविल सर्जन तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी सरकारी वाहन चालकों की नेत्र जांच कर उन्हें निःशुल्क चश्मा देने के लिए निर्देशित किया है।

सरकारी वाहन चालकों के लिए 14 जनवरी तक सदर अस्पताल में नेत्रों की जांच की जाएगी।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment