धनबाद मंडल द्वारा टिकट फर्जीवाड़ा रोकथाम तथा यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज धनबाद रेलवे स्टेशन के पोर्टिको परिसर में जागरूकता आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से यात्रियों को सही एवं वैध टिकट लेकर यात्रा करने के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही फर्जी या अवैध टिकट के उपयोग से होने वाले आर्थिक नुकसान, दंडात्मक प्रावधानों तथा संभावित सुरक्षा जोखिमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। नाटक में यात्रियों को यह भी जागरूक किया गया कि कैटरिंग से संबंधित सामग्री में निर्धारित मूल्य से अधिक शुल्क लिए जाने की शिकायत पर वे तुरंत रेल प्रशासन को सूचित करें। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों में सतर्कता बढ़ाना तथा अनावश्यक अतिरिक्त शुल्क वसूली पर प्रभावी रोक लगाना है। नुक्कड़ नाटक की आकर्षक प्रस्तुति ने यात्रियों का विशेष ध्यान आकर्षित किया तथा उन्हें यह स्पष्ट संदेश दिया कि सुरक्षित, सुव्यवस्थित और नियमबद्ध यात्रा के लिए वैध टिकट का होना अनिवार्य है।
धनबाद मंडल द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे यात्रियों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके तथा टिकट फर्जीवाड़े एवं कैटरिंग संबंधी सामग्री पर अतिरिक्त शुल्क वसूली की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

