मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में नवम्बर माह 2025 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का समापक भुगतान समारोह का किया गया आयोजन |

Share This News

दिनांक 30.11.25 को धनबाद मंडल में नवम्बर माह 2025 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के लिए समापक भुगतान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नवम्बर माह 2025 में कुल 29 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिनके सभी समापक भुगतान कर दिए गए ।
धनबाद मंडल प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समापक भुगतान को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और उनके हितों की रक्षा हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुविधा के लिए समापक भुगतान की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी एवं त्वरित बनाने की दिशा में मंडल द्वारा निरंतर सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान एवं सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ दी गयी | इस अवसर पर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |

Leave a comment