
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र में इलाजरत बच्चों के बीच किया पोषक आहार किट का वितरण

सिविल सर्जन कैंपस में सदर अस्पताल के नव निर्मित आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को राज्य के विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह तथा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार ने रिसेप्शन एरिया, वार्ड 1 तथा 2, किचेन एरिया, प्ले एरिया, डॉक्टर चैंबर समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपायुक्त के प्रयास से तैयार इस आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र की व्यवस्था देखकर सराहना की।

अपर मुख्य सचिव ने इलाजरत बच्चों तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं तथा बच्चों का हाल चाल जाना। उन्होंने इलाजरत बच्चों के बीच पोषक आहार किट का वितरण भी किया जिसका प्रयोग बच्चे डिस्चार्ज होने के बाद अपने घरों में करेंगे।
इस आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में बेड से लेकर बच्चों के इलाज और मनोरंजन की तमाम व्यवस्था की गई है। जिसमे मॉड्यूलर किचेन है ताकि साफ – सफाई का ध्यान रखा जाए। सभी चीजें व्यवस्थित हो और बच्चों के पोषण से संबंधित खाना बना सके। साथ ही साथ पूरे क्षेत्र को बच्चों से संबंधित (चाइल्ड फ्रेंडली)चिजो (खेल कुद, शिक्षा, आदि) में डेवलप किया गया है ताकि बच्चो बच्चो का मन लगे । प्रतिदिन यहां उनका ग्रोथ रेट देखा जाएगा। आने वाले समय मे यह आदर्श कुपोषण केन्द्र पूरे राज्य के लिए बनेगा इस सोच के साथ कार्य किया जा रहा है। जिला के बाकि कुपोषण केन्द्र को भी इसी तरह सुदृद्ध किया जाएगा।
इस आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड की भी सहायता ली गई है। उपायुक्त श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर बैंक ऑफ इंडिया ने कुपोषण उपचार केंद्र में उपायोगी सामग्री उपलब्ध कराई है।
मौके पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, निदेशक डीआरडीबी श्री राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा, सदर उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार, आंचलिक प्रबंधक, बीओआई श्री दिनेश प्रसाद, उप आंचलिक प्रबंधक, बीओआई श्री अवरातनु चंद्र समेत अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।