उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न एजेंसी द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति से संबंधित की गई समीक्षात्मक बैठक

Share This News

योजनाओं के एस्टीमेट, टेंडर, कार्यादेश प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

सभी योजनाओं के प्रारंभ होने से पूर्व भौतिक स्थिति का आकलन कर यूटिलिटी रिपोर्ट देगी जिला की टीम

आज दिनांक 29 नवंबर 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह ज़िला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में  विभिन्न निधि अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा हेतु सभी संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई है।

इस दौरान भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग, लघु प्रमंडल धनबाद, भवन निर्माण निगम लिमिटेड धनबाद, पथ प्रमंडल धनबाद द्वारा एजेन्सी वार विभिन्न मद से सभी कार्यान्वित योजनाओं (पूर्ण/अपूर्ण एवं अन्य) का अद्यतन प्रतिवेदन के साथ की समीक्षा की गई।

उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को योजना का अनुरूप स्कूल, बाउंड्रीवाल, सीएचसी, पीएचसी, एचएससी बीआरसी, सड़क, नाला, पुल, तालाब समेत विभिन्न योजनाओं के मरम्मती कार्य, नए निर्माण कार्यों, जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण कार्य में प्रगति लाते हुए तय समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया की योजनाओं के चयन में जन उपयोगिता का ध्यान रखें। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व ही भौतिक स्थिति का आकलन करे। उपायुक्त ने इस कार्य हेतु जिला से अलग अलग टीम बनाकर यूटिलिटी रिपोर्ट देने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि योजना से जन समूह लाभान्वित हो रहे हो तभी उस कार्य को करें। इसके अलावा उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधि द्वारा अनुशंसा किए गए योजनाओं की भी समीक्षा कर योजना के चयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अभियंता को ससमय कार्यों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी, ठेकेदार तथा अभियंता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राजीव रंजन समेत सभी कार्य एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, एई, जेई, डीएमएफटी की टीम, सीएसआर की टीम मौजूद रही।

Kusum News Report

Leave a comment