Breaking News

झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के शुभ अवसर पर तथा सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कल दिनांक 23 नवंबर 2025 को लगने वाले शिविरों की विवरणी निम्नवत है:-

Share This News

धनबाद जिला के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में लगने वाले शिविर की विवरणी:

  1. तोपचांची प्रखंड – तोपचांची, चितरपुर, मदेयडीह एवं तांतरी पंचायत
  2. बलियापुर प्रखंड – अलकडीहा, चांदकुईयां एवं करमाटांड़ पंचायत
  3. एगारकुण्ड प्रखंड – एगारकुण्ड उत्तर, शिवलीबाड़ी पूर्व एवं शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत
  4. बाघमारा प्रखंड –  बौआकला दक्षिण, दरिदा, धर्माबांध, धावाचिता, लोहपिट्टी, डुमरा दक्षिण, फुलारीटांड़ एवं गोविंदाडीह पंचायत

नगर परिषद चिरकुंडा में लगने वाले शिविर की विवरणी:

  1. वार्ड नंबर 5, 6 तथा 7 के लिए नांदलाल इंस्टीट्यूशन चिरकुण्डा में आयोजन किया जाएगा।

राज्य सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे

“रजत पर्व के इस पवित्र वर्ष में राज्य सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इसी संकल्प का जीवंत रूप है।”

कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे

आगामी 28 नवम्बर तक चलने वाले सेवा का अधिकार सप्ताह में जिले के सभी प्रखंडों एवं वार्डों में इसी प्रकार जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएँगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment