Breaking News

धनबाद जंक्शन पर एक यात्री ने एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ दबोचा

Share This News

धनबाद जंक्शन कैंपस में एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जहां एक यात्री अपने मोबाइल को चार्ज कर रहा था, बस फिर क्या “आँख मूंद मोबाइल गायब” इसके बाद वहीं पर पास में एक यात्री ने मोबाइल चार्ज करने वाले युवक को बताया कि आपका मोबाइल कोई लेकर जा रहा है इसके बाद यात्री उठा और उक्त युवक को लेकर उसे खोजने स्टेशन कैंपस से बाहर रोड पर चले गए तो देखा एक दुकान के पास वह मौजूद था इसके बाद यात्री ने उस पर हमला कर दिया और उनके पास से अपना मोबाइल छीनकर साथ ही उस चोर को भी घसीटते हुए पूरे स्टेशन कैंपस में लाया। इसके बाद कई लोगों ने आरपीएफ पोस्ट ले जाने को सलाह दिया। इसके बाद मोबाइल चोर को आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

वही बलियापुर के रहने वाले मुर्शीद अंसारी ने बताया कि मैं कोलकाता जाने के लिए धनबाद स्टेशन आया था, और यहां पर मैं अपने मोबाइल को चार्ज कर रहा था इसी दौरान मुझे आंख लग गया। इसके बाद मेरा मोबाइल को एक चोर लेकर भाग गया लेकिन पास में ही एक युवक ने मुझे कहा कि आपका मोबाइल कोई और लेकर जा रहा है इसके बाद उस युवक को लेकर मैं उसे ढूंढने के लिए एक दुकान में जा पहुंचा और वहां पर वह चोर चेहरा ढंक कर बैठे हुआ था उसके बाद उसके पास से मैं अपना मोबाइल छीना और उसे घसीटते हुए आरपीएफ पुलिस को सौंप दिया हूं अग्रिम कार्रवाई के लिए।

वही स्टेशन कैंपस में कई लोगों ने कहा कि आए दिन इस तरह की घटना लगातार देखने को मिल रहा है यह यात्री के द्वारा सही और सराहनीय कार्य थी मोबाइल चोर को रंगे हाथ धर-दबोचा और रेलवे पुलिस को सौंपने का कार्य सराहनीय है।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment