Breaking News

PRIDE FAMILY OF DHANBAD: धनबाद के राजगढ़िया परिवार ने किया छठा नेत्रदान, झारखंड और देश के लिए पेश की अद्वितीय मिसाल

Share This News

धनबाद(DHANBAD): मानवता की मिसाल पेश करते हुए कतरास के राजगढ़िया परिवार ने एक बार फिर नेत्रदान की अनूठी परंपरा को जारी रखा है। बुधवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) में कतरास निवासी आलोक राजगढ़िया का मरणोपरांत नेत्रदान किया गया। यह इस परिवार द्वारा किया गया छठा नेत्रदान है।

धनबाद के युवा समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने किया प्रेरित..

जानकारी के अनुसार, मृतक आलोक राजगढ़िया को आज सुबह घर की सीढ़ियों से गिर जाने के कारण ब्रेन हैमरेज हो गया था, जिसके चलते उनकी दुखद मृत्यु हो गई। इस दुखद घड़ी में, समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने मृतक के पिता जगदीश राजगढ़िया और बहन अमृता को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।
परिवार की सहमति के बाद, मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई।

धरती पर ही अमर रहेंगे बेटे’

नेत्रदान के फैसले पर मृतक के पिता जगदीश राजगढ़िया और बहन अमृता ने गर्व महसूस किया। उन्होंने बताया कि भले ही आलोक इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मरणोपरांत उनके नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को जीवन में रोशनी मिलेगी।
पिता जगदीश राजगढ़िया ने भावुक होते हुए कहा, “बेटे के नेत्रदान से वह धरती पर ही मरणोपरांत अमर रह जाएंगे। यह हमारे लिए अत्यंत संतोष का विषय है।”

जीवन का सबसे अमूल्य दान..

इस अवसर पर समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने कहा कि नेत्रदान जीवन का सबसे अमूल्य दान है और हर व्यक्ति को इस महान कार्य के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने राजगढ़िया परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी परिवार ने समाज को एक बड़ा संदेश दिया है।
यह नेत्रदान धनबाद में अंगदान की मुहिम को और मजबूत करेगा, जिससे कई ज़रूरतमंदों को नया जीवन मिल सकेगा।

राजगढ़िया परिवार के ये सदस्य के चुके है मरणोपरांत नेत्रदान..

ताऊजी देवी प्रसाद राजगढ़िया
पिताजी प्रकाश चंद्र राजगढ़िया
ताई जी बिमला राजगढ़िया
मामा सुरेश अग्रवाल
नानी कमला राजगढ़िया

गौरतलब है कि विश्व की एक बड़ी आबादी के साथ भारत में हजारों लोग आज भी किसी दुर्घटना या बचपन से नेत्र की कमी से इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख पाते..उनके लिए आपका किया गया नेत्रदान ना सिर्फ उनके बेरंग जिंदगी में उजाला लाएगा बल्कि इस महादान से लाखो लोगों का जीवन में रौशनी आ जाएगी..भारत की बॉलीवुड स्टार सह पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय बच्चन समेत देश के कई सेलिब्रेटी नेत्रदान के लिए सार्वजनिक अपील कर रहे है..कुछ लोगों ने खुद भी मृत्यु के उपरांत अपने नेत्र को दान करने की घोषणा पहले ही कर चुके है..दरअसल धनबाद का राजगढ़िया परिवार देश के लिए जीत जागता मिशाल है..जिन्होंने बिना किसी शोर शराबा के समाजसेवा कर एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है..काश धनबाद जिला प्रशासन ऐसे परिवारों को सम्मानित करती तो कुछ और लोग प्रेरित होते..

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment