
SDM स्कूल, भगा में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा राष्ट्रीय अखंडता दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से बुधवार को एसडीएम स्कूल, भगा में राष्ट्रीय अखंडता दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण और अनुशासित वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल झारखंड इंडस्ट्री एंड ट्रेड एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा—
“राष्ट्र की शक्ति उसके नागरिकों की एकजुटता में निहित है। जब हम सब एक होकर आगे बढ़ते हैं, तभी देश वास्तव में सशक्त होता है। ‘एक भारत—श्रेष्ठ भारत’ केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।”
उनकी प्रेरक बातें सुनकर उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की नई चेतना जाग्रत हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत से हुई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गीत ने वातावरण को मधुरता से भर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य अजीत त्रिपाठी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के महत्व और उसके सामाजिक संदेश पर प्रकाश डाला।
इसके बाद विभिन्न धर्मों की वेशभूषाओं में सजे विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसने धार्मिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की अनोखी मिसाल पेश की।
मुख्य अतिथि सहित मंच के सदस्यों ने सर्वधर्म सद्भाव के प्रतीक चित्र पर माल्यार्पण कर सभी धर्मों की समानता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा द्वारा अखंड भारत की भावना का प्रतीक मशाल प्रज्वलन शामिल रहा। इसके उपरांत विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा, एकता और अनुशासन की अखंडता शपथ ग्रहण की।
अखंडता की भावना को और मजबूत करने हेतु अखंडता मशाल दौड़ भी आयोजित की गई, जिसमें हाउस लीडर्स, कैप्टन और ध्वजवाहक दल ने प्रतीकात्मक मशाल के साथ मैदान का चक्कर लगाया।
इस दौरान परिसर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “एक भारत—श्रेष्ठ भारत” जैसे राष्ट्रभक्ति नारों से गूंज उठा।
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा से इस कार्यक्रम में
डॉ. मनीष शर्मा, पूनम शर्मा, दीपक अग्रवाल, किरण शर्मा, मयंक केजरीवाल, हितेन शर्मा, जॉनी शर्मा, विकास खेमका, अभिषेक अग्रवाल, विवेक पाल और अमर अत्री उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट