आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार..21 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिविरों का किया जाएगा आयोजन…

Share This News

धनबाद (DHANBAD): जिले में 18 दिसंबर से 10 जनवरी तक “सरकार आपके साथ – समाधान शिविर” नामक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों और नगर क्षेत्रों—कुल 310 इकाइयों—में चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगा।

जिला प्रशासन के अनुसार, अभियान का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं को सीधे नागरिकों तक पहुँचाना, लंबित मामलों का निपटार करना और छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का तत्काल लाभ उपलब्ध कराना है।

जिला उपायुक्त रमेश कुमार ने बताया कि इस बार शिविरों का दायरा बढ़ाया गया है। निरसा, बाघमारा, धनबाद, गोविंदपुर और टुंडी प्रखंडों के अलावा नगर निगम के 60 वार्ड और कतरास नगर परिषद के 18 वार्ड भी शिविरों में शामिल होंगे। प्रत्येक स्थल पर ब्लॉक लेवल के अधिकारी, तकनीकी सहायक, बैंक प्रतिनिधि और जिला स्तर के नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे।

अभियान के प्रथम दिन, 18 दिसंबर को, गोविंदपुर के हैदरनगर, बाघमारा के डोमगढ़, निरसा के चितरपुर, धनबाद के बलियाडीह और टुंडी के बरहमसिया पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 4, 12 और 19 में भी उसी दिन शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविरों का प्रमुख फोकस क्षेत्र इस प्रकार रखा गया है—

  • नया आवास प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक आय एवं निवास प्रमाण पत्र
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना
  • किसान सहायता नवपंजीकरण
  • वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन
  • कन्या शैक्षणिक प्रोत्साहन योजना
  • युवा स्वावलंबन ऋण योजना
  • हरित गांव विकास मिशन
  • जल संरक्षण एवं सूक्ष्म सिंचाई योजना
  • छात्र शिक्षा ऋण सुविधा
  • राशन कार्ड सुधार व नए कार्ड का आवेदन

जिन योजनाओं में लक्ष्य से अधिक आवेदन आएंगे, उनमें प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी ताकि पात्र लाभुकों को चरणबद्ध रूप से योजना का लाभ मिल सके।

इसके अलावा, शिविरों में आयुष्मान कार्ड, वनपट्टा आवेदन, पहचान पत्र सुधार, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सत्यापन, तथा नागरिक शिकायतों का मौके पर निवारण भी किया जाएगा।

उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सरकारी सेवाओं का लाभ घर के पास ही प्राप्त करें, ताकि विकास योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर तक पहुँच सके।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment