धनबाद नगर निगम ने बुधवार को बैंक मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे बनाई गई अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया. निगम अधिकारियों ने संबंधित दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा इस स्थान पर दुकान लगाने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.अधिकारियों के अनुसार पिछले कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे अवैध कब्जा कर दुकानदारों ने दुकानें बना ली हैं जिससे सड़क पर जाम की समस्या बढ़ गई थी. स्थानीय लोगों ने भी आवागमन बाधित होने की शिकायत निगम कार्यालय में दर्ज कराई थी.
निगम अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के नीचे दुकान चलाना न सिर्फ अवैध है, बल्कि अत्यंत खतरनाक भी है. ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिससे जानमाल की भारी क्षति होने की संभावना थी. इसी कारण बुधवार को अभियान चलाते हुए पूरे क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया गया.
अभियान के दौरान अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शहर में सड़क जाम की समस्या बढ़ाने वाले किसी भी प्रकार के अवैध ढांचे को बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने बताया कि टेंपल रोड और आस-पास के इलाकों में भी अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिली हैं जहां आज एलाउंसमेंट कराया जायेगा और उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी जाएगी . आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट