धनबाद पुलिस की नई पहल: अब 112 डायल करते ही मिलेगी तुरंत पुलिस सहायता

Share This News

धनबाद: जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा आम नागरिकों को त्वरित मदद उपलब्ध कराने के लिए धनबाद पुलिस ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम (ERS-112) की शुरुआत की है। अब किसी भी आपात स्थिति—जैसे झगड़ा, दुर्घटना, छेड़खानी, चोरी, घरेलू हिंसा या मेडिकल इमरजेंसी—में नागरिक सिर्फ 112 डायल कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

धनबाद पुलिस के अनुसार, 112 सेवा शुरू होते ही जिले में फास्ट रिस्पॉन्स यूनिट (FRU) भी सक्रिय हो गई है। कॉल प्राप्त होते ही कंट्रोल रूम से कुछ ही मिनट में नजदीकी टीम मौके के लिए रवाना होगी।

पुलिस का कहना है कि इस नए सिस्टम से

घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई होगी

शिकायतकर्ता के लोकेशन का रीयल-टाइम ट्रैकिंग मिलेगा

महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी

सड़क दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं में “गोल्डन ऑवर” के भीतर मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी

धनबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में बिना हिचकिचाए 112 पर कॉल करें। यह सेवा 24×7 उपलब्ध है और कॉल पूरी तरह फ्री है।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment