52 लाख की ठगी के आरोपी के खिलाफ इश्तिहार चस्पा, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू

Share This News

धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के बलवाड़ी स्कूल के निकट रहने वाले आशीष कुमार गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को इश्तिहार चस्पा किया। आशीष गुप्ता पर 52 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप है। धनसार थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से वह कई वर्षों से फरार चल रहा है। लगातार नोटिस और वारंट जारी होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने अब कानूनी प्रक्रिया के तहत इश्तिहार चस्पा कर दिया है। आरोपी विकास कुमार गुप्ता पर जमीन और घर देने के नाम पर 52 लाख रुपए ठगी का मामला है। भुक्तभोगी अमित कुमार ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी इसके ऊपर कई आरोप हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस टीम आशीष गुप्ता के घर पहुंची और घर के मुख्य द्वार पर फरार चल रहे आरोपी की जानकारी से जुड़ा इश्तिहार चिपकाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट पहले ही निर्गत किया जा चुका है। इसके बावजूद वह न्यायिक प्रक्रिया से बचता रहा।

इश्तिहार चस्पा होने के बाद अब अगला कदम कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी। पुलिस ने साफ किया है कि यदि आरोपी जल्द सामने नहीं आता है, तो उसकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment