Breaking News

झारखंड की रजत जयंती समारोह

Share This News

★ 25 वर्षों की यात्रा – संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी

★धूम- धाम से मनाई गई झारखंड की रजत जयंती, टाउन हॉल में आयोजित की गई जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम

★उलगुलान के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर 25 वर्ष का युवा झारखंड नमन करता है।

★ झारखंड के आंदोलनकारियों को जिला प्रशासन की तरफ से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा शॉल देकर किया गया सम्मानित

★जिला के विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का योग्य लाभुको के बीच किया गया परिसंपत्ति का वितरण

★जिला के कई युवाओं के बीच किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण/सेविका सहायिका को चयन पत्र का वितरण

★महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त किया गया।बैंक लिंकेज के माध्यम से समूहों को बड़े पैमाने पर ऋण उपलब्ध कराया गया।

★स्कूली बच्चों द्वारा राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर बनाए गए पेंटिंग प्रितियोगिता, निबंध प्रतियोगिता समेत अन्य छात्र – छात्रा को किया गया पुरस्कृत

★जिला प्रशासन के तय मानकों का पालन करने वाले दुर्गा पूजा समितियों को किया गया पुरस्कृत। प्रथम को 51000, द्वितीय को 41000, तृतीय को 31000 तथा 7 अन्य समिति को 11000- 11000 रुपए दिए गए।

★उपायुक्त ने टाउन हॉल में मौजूद सभी को दिलाई झारखंड की परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने की शपथ

★राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर धनबाद समाहरणालय भवन में ब्रेस्टफीडिंग सह चेंजिंग रूम का किया गया उदघाटन

★स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी हेतु प्रभातम मॉल में लगाई गई। उपायुक्त ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन,  की पेंटिंग की खरीदारी

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment