Breaking News

“दिल्ली धमाके पर CM उमर का बयान—कश्मीर को आतंकवाद से जोड़ना गलत”

Share This News

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे कश्मीर को शक की नजर से देखना बेहद गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के अधिकांश लोग शांति चाहते हैं और उन्हें आतंकवाद से जोड़ना न तो उचित है और न ही न्यायसंगत।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने लाल किले के नज़दीक हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने को कोई भी धर्म या विचारधारा स्वीकार नहीं कर सकती।
उन्होंने यह भी कहा कि जांच एजेंसियां अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन इस दौरान यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि “कुछ गिने-चुने लोगों के कृत्यों की वजह से पूरे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को आतंकवाद से जोड़ना नाइंसाफी होगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शांति और सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कुछ अलग-थलग पड़े तत्वों ने की है, जबकि आम कश्मीरी हमेशा शांति और सामान्य जीवन चाहता है।
उन्होंने यह भी चेताया कि जब समाज किसी क्षेत्र के हर व्यक्ति को एक ही नज़रिये से देखने लगता है—खासकर मुस्लिम समुदाय और कश्मीर के निवासियों को—तो इससे सही दिशा में काम कर रहे लोगों का मनोबल गिरता है।

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में संदिग्धों की उच्च शैक्षणिक पृष्ठभूमि (जिनमें डॉक्टर भी शामिल बताए जा रहे हैं) पर प्रतिक्रिया देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि पढ़े-लिखे होना इस बात की गारंटी नहीं है कि कोई व्यक्ति गलत रास्ते पर नहीं जा सकता।
उन्होंने विश्वविद्यालय से निकाले गए कुछ शिक्षकों का उदाहरण देते हुए कहा कि “यह समझ से परे है कि नौकरी से हटाने के बाद उनके खिलाफ उचित जांच या मुकदमा क्यों नहीं चलाया गया। ऐसे मामलों में आधी-अधूरी कार्रवाई से जटिलताएँ और बढ़ जाती हैं।”

Leave a comment