सिंदरी (SINDRI): बी.आई.टी. सिंदरी के विद्यार्थियों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया ने 9 नवम्बर 2025 को डी.ए.वी. स्कूल, तासरा परिसर में एक व्यापक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जो अत्यंत सफल रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे घनश्याम सर के शुभ आगमन के साथ हुई। शिविर में न केवल विद्यार्थियों और युवाओं ने बल्कि आसपास के कई जागरूक नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। शिविर का मुख्य लक्ष्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना और आमजन में रक्तदान के महत्व को रेखांकित करना था।
इस शिविर में K.M. Memorial Hospital (Bokaro), Asarfi Hospital (Dhanbad) और Asian Dwarkadas Jalan Super Speciality Hospital (Dhanbad) की विशेषज्ञ मेडिकल टीमों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। निर्धारित स्वास्थ्य परीक्षणों के पश्चात कुल 189 यूनिट रक्त सुरक्षित रूप से एकत्र किया गया।
कार्यक्रम को निर्बाध और प्रभावी बनाने में प्रयास इंडिया के स्वयंसेवकों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई और पूरे आयोजन को अत्यंत अनुशासित ढंग से आगे बढ़ाया।