Breaking News

PM मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर, हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

Share This News

पीएम मोदी का भूटान दौरा: द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने और प्रमुख ऊर्जा परियोजना के उद्घाटन पर रहेगा फोकस

विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित भूटान यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और भूटान के पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंधों को और गहरा करना है। मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही उच्च-स्तरीय वार्ताओं और नियमित कूटनीतिक संपर्क की निरंतरता को दर्शाता है।


भूटान के राजा से होगी विशेष मुलाकात

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से औपचारिक मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे भारत और भूटान के संयुक्त सहयोग से तैयार की गई 1020 मेगावाट क्षमता वाली पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे। यह परियोजना दोनों देशों के ऊर्जा सहयोग को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।


भूटान के चौथे राजा की जयंती समारोह में होंगे शामिल

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।


ताशिछोद्जोंग में पूजा और शांति प्रार्थना समारोह में भागीदारी

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी थिम्पू के ऐतिहासिक ताशिछोद्जोंग में स्थित पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही वे भूटान सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भी सम्मिलित होंगे, जिसका उद्देश्य विश्व में सद्भाव और शांति के संदेश को प्रसारित करना है।

Leave a comment