“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर धनबाद पुलिस ने किया भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन…

Share This News

राष्ट्रभक्ति और एकता का दिया सन्देश, माँ भारती को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

धनबाद (DHANBAD): राष्ट्रगान “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को जिलेभर में एक विशेष सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत लोगों को एक मंच पर जुटकर देशप्रेम की भावना साझा करने का अवसर मिला। पुलिस कर्मियों के साथ आम नागरिक, कई सामाजिक संगठनों के सदस्य और विभिन्न स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।

पूरे जिले के थाना परिसरों में एक साथ आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में देशभक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सामंजस्य को मजबूत करने की दिशा में जागरूकता भी फैलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि “वन्दे मातरम्” भारत की सांस्कृतिक चेतना और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सिर्फ सामूहिक गायन का नहीं, बल्कि पीढ़ियों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध की याद दिलाने का अवसर भी है।

पुलिस विभाग की ओर से लोगों से यह भी आह्वान किया गया कि वे समाज में शांति, सद्भाव और आपसी सहयोग बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों ने पूरे माहौल को ऊर्जा और उमंग से भर दिया, और उपस्थित लोगों ने भारत माता को नमन किया।

Leave a comment