धनबाद: कांग्रेस ने MP ढुल्लू महतो पर अवैध संपत्ति व पारिवारिक दबदबे का लगाया आरोप

Share This News

बोकारो: कांग्रेस ने सांसद ढुल्लू महतो पर उठाए सवाल, बोली—“सियासत को निजी कारोबार की तरह चला रहे हैं”

बोकारो की राजनीति में आज बड़ी हलचल तब देखी गई जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल महथा ने बोकारो परिसदन में प्रेस वार्ता कर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पर कड़े आरोप लगाए।

महथा ने आरोप लगाया कि सांसद जनता के मुद्दों से दूर होकर केवल विरोधी दलों पर बयानबाजी करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो पर कई तरह के आपराधिक व आर्थिक अनियमितता से जुड़े मामले लंबे समय से चर्चा में हैं, लेकिन जनहित के कार्यों का अभाव साफ दिखाई देता है।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि कोयला बेल्ट में प्रभाव कायम न रख पाने की बेचैनी सांसद की हालिया बयानबाज़ी में साफ झलकती है। उन्होंने दावा किया कि सांसद पर परिवारवाद बढ़ाने से लेकर सुरक्षाकर्मियों के दुरुपयोग और खनन गतिविधियों से जुड़े विवादों के सवालों पर भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।

प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्थानीय राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की आक्रामक बयानबाज़ी के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सांसद ढुल्लू महतो इस चुनौती का किस तरह जवाब देंगे। हाल ही में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह के खिलाफ सांसद के तीखे बयान के बाद कांग्रेस ने भी पूरी ताकत से पलटवार शुरू कर दिया है।

Leave a comment