सिंदरी (SINDRI): राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर 7 नवंबर 2025 को वीर कुंवर सिंह चौक, सिंदरी में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रगीत के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए यहां विद्यार्थियों, एनसीसी बालिका बटालियन और शहर के कई सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भारत माता के वंदन से हुई। आयोजन में सिंदरी थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा सचिव शशि भूषण कुमार गुप्ता, प्राचार्य सुनील कुमार पाठक, कार्यक्रम प्रमुख सतीश चंद्र समेत सत्येंद्र तिवारी, रामप्रवेश पांडेय, गौरव कुमार मिश्रा, भगवान सिंह, घनश्याम ग्रोवर, अरविंद पाठक, दिनेश सिंह, राकेश तिवारी और राघव तिवारी भी मौजूद थे।
विद्यालय के विद्यार्थियों एवं एनसीसी की बालिका इकाई द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से भर गया।
मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ मनाना पूरे समाज के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत देश की अखंडता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
प्राचार्य सुनील कुमार पाठक ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन के उत्साह और संघर्ष की प्रेरक आवाज है। उन्होंने इसे देशभक्ति, आत्मसम्मान और राष्ट्रीय चेतना को जगाने वाला शक्तिशाली मंत्र बताया।