इंडियन आइडल सीजन 16 के गाला राउंड में धनबाद के अभिषेक दिखाएंगे गायकी का जलवा…

Share This News

धनबाद (DHANBAD): कोयलांचल के उभरते युवा गायक अभिषेक कुमार अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। इंडियन आइडल सीजन 16 में अपनी गायकी से प्रभाव छोड़ चुके अभिषेक इस सप्ताहांत होने वाले पहले गाला राउंड में लाइव प्रस्तुति देंगे। उनका परफॉर्मेंस शनिवार और रविवार को रात आठ बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।

अभिषेक के अनुसार यह चरण “प्रीमियम पार्टी” थीम पर आधारित है और इसमें प्रतियोगियों के बीच कड़ा मुकाबला है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन लगभग 18 घंटे रियाज कर रहे हैं ताकि हर गीत में बेहतर प्रदर्शन दे सकें। अभिषेक के शब्दों में, “मैं सिर्फ मेहनत पर ध्यान दे रहा हूँ ताकि अपने क्षेत्र का सम्मान बढ़ा सकूँ।”

अभिषेक ने यह भी बताया कि जल्द ही वोटिंग लाइन शुरू होने वाली है। उन्होंने कोयलांचल के लोगों से अपील की कि वे उन्हें अधिक से अधिक वोट देकर उनका मनोबल बढ़ाएं। संगीत यात्रा की शुरुआत के बारे में उन्होंने कहा कि ऑडिशन के दौरान उन्हें क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के संगीत शिक्षक अश्विनी आनंद का विशेष मार्गदर्शन मिला था, जबकि गायन की प्रारंभिक शिक्षा उनके मामा पंकज सांवरिया ने दी।

उदित नारायण जैसे नामचीन कलाकारों के साथ मंच साझा कर चुके अभिषेक अब देशभर में दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने को उत्सुक हैं। धनबाद और झारखंड के संगीत प्रेमियों में यह उम्मीद बढ़ गई है कि वे इस बार इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकेंगे।

Leave a comment