यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जोधपुर-कोलकाता के मध्य 01 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन |

Share This News

धनबाद: 22.10.25

त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु जोधपुर-कोलकाता के मध्य 01 ट्रिप जोधपुर-कोलकाता-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण इस प्रकार है –

क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम परिचालन की तिथि

  1. 04837 जोधपुर-कोलकाता स्पेशल 24.10.25
  2. 04838 कोलकाता-जोधपुर स्पेशल 26.10.25

गाड़ी संख्या 04837/38 जोधपुर-कोलकाता-जोधपुर स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच ,तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनमी श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 04 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे |

Leave a comment