धनबाद (DHANBAD): धनसार थाना क्षेत्र के बेरा कोलियरी में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।
बीसीसीएल कर्मी देवेंद्र राय के 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ लाला का शव ग्वाला पट्टी स्थित एक कुएं में तैरता हुआ मिला।
सुबह के समय जब स्थानीय दुकानदार दिलीप महतो की नजर कुएं पर पड़ी तो उन्हें अंदर कुछ अजीब-सा दिखाई दिया। पास जाकर झांकने पर पता चला कि वह किसी युवक का शव है। पहचान होने पर यह स्पष्ट हुआ कि वह अभिषेक था।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
अभिषेक के शव की पुष्टि होते ही परिवार में मातम छा गया। परिजन बेसुध होकर रोने लगे और पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया।
परिजनों के अनुसार, मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और बीते शनिवार से घर से गायब था।
बड़े भाई रौशन कुमार ने बताया कि अभिषेक कुछ समय से ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी की लत में फंस गया था। कई बार वह पैसे हारकर घर छोड़कर चला जाता था, लेकिन परिवार के समझाने पर लौट आता था। इस बार वह निकला तो फिर वापस नहीं आया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना ऑनलाइन सट्टे की गिरफ्त में आए युवाओं के बिगड़ते भविष्य की एक और भयावह मिसाल है।
सूचना मिलते ही धनसार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इधर, लोगों का कहना है कि प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद ऑनलाइन सट्टेबाजी, गेमिंग ऐप और लॉटरी जैसे अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहे हैं। पैसों के मोह में युवा खुद को बर्बादी की राह पर ले जा रहे हैं—कई तो कर्ज के बोझ और तनाव में अपनी जान तक दे रहे हैं।