Breaking News

दिग्गज एक्टर असरानी नहीं रहे, दिवाली के दिन 84 साल की उम्र में निधन…

Share This News

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे. दिवाली के दिन यानी सोमवार को उनका निधन हो गया. असरानी जिनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था, वो कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज किया जा रहा था

मगर 20 अक्टूबर को उन्होंने दम तोड़ दिया और 84 साल की उम्र में परिवार और तमाम फैंस को रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए.

असरानी पिछले पांच दिनों से आरोग्य निधि अस्पताल में फेफड़ों की समस्या के चलते भर्ती थे. एक्टर के मैनेजर बाबुभाई थीबा ने असरानी के निधन की पुष्टी करते हुए बताया है कि उनकी तबीयत कई दिनों से खराब थी और वो अस्पताल में भर्ती थे.

हो गया अंतिम संस्कार

असरानी का सोमवार को निधन हुआ और बेहद कम वक्त में ही परिवार ने उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज वेस्ट के शास्त्री नगर शवदाह गृह में कर दिया. इसके पीछे की वजह भी असरानी ही हैं. दरअसल परिवार के मुताबिक असरानी नहीं चाहते थे कि उनके निधन के बाद शोर-शराबा हो या किसी को बताया जाए. इसलिए जल्दी ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

असरानी के यूं अचानक चले जाने से आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी सदमे में हैं. उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया. असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था. उन्होंने जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद राजस्थान कॉलेज से ग्रैजुएशन भी किया था. साल 1967 में फिल्म हरे कांच की चूड़ियां से असरानी ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

आसरानी के सबसे यादगार किरदारों में फिल्म शोले में निभाया उनका जेलर का किरदार सबसे ऊपर गिना जाएगा. इस फिल्म में उनका डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ बहुत मशहूर हुआ और कई दशकों के बाद आज भी लोग उस डायलॉग से ही आसरानी को पहचान जाया करते थे

असरानी का परिवार

असरानी ने मंजू बंसल से साल 1973 में शादी की थी. असरानी का एक बेटा भी है, जिनका नाम नवीन असरानी है और वो अहमदाबाद में डेंटिस्ट हैं. असरानी के पिता कार्पेट की दुकान चलाया करते थे. उनकी तीन भाई और चार बहने थीं. असरानी उन चुनिंदा कलाकारों में से थे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में 50 साल से भी ज्यादा तक काम किया.

Leave a comment