धनबाद (DHANBAD):
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) के दिशा-निर्देश पर 19 सितंबर को धनबाद कैरिज एंड वैगन डिपो गेट पर रेल कर्मचारियों ने ईसीआरकेयू के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया।
सभा में कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगें रखते हुए कहा कि जल्द से जल्द आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए तथा बोनस को सीलिंग मुक्त कर वास्तविक वेतन पर आधारित भुगतान सुनिश्चित किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार अपने समर्पित रेलकर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सकारात्मक कदम उठाएगी।
सभा को सफल बनाने में केंद्रीय पदाधिकारी, नेताजी सुभाष लाइन शाखा के सचिव जितेंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, धनबाद शाखा-2 के अध्यक्ष नीलकमल खवास, सचिव आर.के. सिंह, धनबाद शाखा-1 के भानु प्रताप गुप्ता, रविंद्र रवानी, चंद्रशेखर प्रसाद, विमान मंडल, सुरेंद्र कुमार चौहान, राजेश कुमार गोप, परमेश्वर महतो समेत बड़ी संख्या में रेलकर्मी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट