यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर राजगीर-दानापुर के बीच चल रही गाड़ी संख्या 13233/13234 राजगीर-दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस का विस्तार कोडरमा जं. तक किया गया है l इसी क्रम में आज 12.09.25 को गाड़ी संख्या 13233 कोडरमा-दानापुर एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन से शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर गणमान्य अतिथि, मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे | गाड़ी संख्या 13233 कोडरमा-दानापुर एक्सप्रेस 14.40 बजे कोडरमा स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा 21.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी एवं गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-कोडरमा एक्सप्रेस 06.50 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा 13.55 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी |
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
