दिनांक 11.09.25 को गाड़ी संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का राय स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर गणमान्य अतिथि, मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में यात्रीगण उपस्थित थे | गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 21.28 बजे राय स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 21.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी- सम्बलपुर एक्सप्रेस 04.22 बजे राय स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 04.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी |
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट