मिजोरम की राजधानी आइजोल से दिल्ली के लिएएक नये राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन

Share This News

मिजोरम की राजधानी आइजोल से दिल्ली के लिए गुवाहाटी-मालदा टाउन – भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-कानपुर सेंट्रल के रास्ते सायरंग और आनंद विहार के मध्य एक नये राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

दिनांक 13.09.2025 को सायरंग और आनंद विहार के मध्य चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 02057 सायरंग-आनंद विहार उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में किया जायेगा ।
दिनांक 13.09.2025 को गाड़ी सं. 02057 सायरंग-आनदं विहार उद्घाटन स्पेशल सायरंग से 10.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 14.09.2025 को 13.55 बजे भागलपुर, 14.55 बजे जमालपुर, 17.50 बजे पटना जं. एवं 21.20 बजे डीडीयू रूकते हुए 15.09.2025 को 07.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

सायरंग और आनंद विहार के मध्य गाडी सं. 20507/20508 सायरंग-आनंद विहार-सायरंग राजधानी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन सायरंग से 19.09.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा आनंद विहार से 21.09.2025 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जायेगा ।

गाड़ी सं. 20507 सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस 19.09.2025 से प्रत्येक शुक्रवार को सायरंग से 16.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को 18.10 बजे भागलपुर, 22.00 बजे पटना जं. एवं रविवार को 01.20 बजे डीडीयू रूकते हुए 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 20508 आनंद विहार-सायरंग राजधानी एक्सप्रेस 21.09.2025 से प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 19.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 04.35 बजे डीडीयू, 08.00 बजे पटना जं. एवं 12.25 बजे भागलपुर रूकते हुए मंगलवार को 15.15 बजे सायरंग पहुंचेगी ।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment