जोगबनी और दानापुर के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन

Share This News

दिनांक 15.09.2025 को फारबिसगंज से चलेगी उद्घाटन स्पेशल के रूप में
तथा
दिनांक 17.09.2025 से दानापुर से किया जायेगा नियमित परिचालन

हाजीपुर: 12.09.2025

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर फारबिसगंज-अररिया कोर्ट-पूर्णिया-दौरम मधेपुरा-सहरसा- खगड़िया-हसनपुर रोड-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते जोगबनी और दानापुर के मध्य एक नये वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

दिनांक 15.09.2025 को जोगबनी और दानापुर के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 02631 फारबिसगंज-दानापुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में किया जायेगा ।

दिनांक 15.09.2025 को गाड़ी सं. 02631 फारबिसगंज-दानापुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल फारबिसगंज से 15.30 बजे खुलकर 15.55 बजे अररिया कोर्ट, 16.50 बजे पूर्णिया, 17.26 बजे बनमनखी, 17.53 बजे दौरम मधेपुरा, 18.20 बजे सहरसा, 19.13 बजे खगड़िया, 19.36 बजे सलौना, 19.51 बजे हसनपुर रोड, 20.26 बजे समस्तीपुर, 21.05 बजे मुजफ्फरपुर, 21.50 बजे हाजीपुर रूकते हुए 23.40 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

दानापुर और जोगबनी के मध्य गाडी सं. 26302/26301 दानापुर-फारबिसगंज -दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन दानापुर से 17.09.2025 से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन तथा फारबिसगंज से 18.09.2025 से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित किया जायेगा ।

गाड़ी सं. 26302 दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस 17.09.2025 से दानापुर से 17.10 बजे खुलकर 18.05 बजे हाजीपुर, 18.50 बजे मुजफ्फरपुर, 19.43 बजे समस्तीपुर, 20.23 बजे हसनपुर रोड, 20.38 बजे सलौना, 21.00 बजे खगड़िया, 21.55 बजे सहरसा, 22.23 दौरम मधेपुरा, 23.00 बजे बनमनखी, 23.40 बजे पूर्णिया, अगले दिन 00.18 अररिया कोर्ट एवं 00.48 बजे फारबिसगंज रूकते हुए 01.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 26301 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 18.09.2025 से जोगबनी से 03.25 बजे खुलकर 03.35 बजे फारबिसगंज, 04.00 बजे अररिया कोर्ट, 04.50 बजे पूर्णिया, 05.26 बजे बनमनखी, 05.53 बजे दौरम मधेपुरा, 06.20 बजे सहरसा, 07.13 बजे खगड़िया, 07.33 बजे सलौना, 07.48 बजे हसनपुर रोड, 08.23 बजे समस्तीपुर, 09.00 बजे मुजफ्फरपुर, 09.45 बजे हाजीपुर रूकते हुए 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment