महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में आज 12.09.2025 को ’प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी’ (प्रेम समूह) की वर्ष 2025 की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने एवं प्रबंधन में रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से प्रेम समूह की स्थापना की गई है। रेलकर्मियों की भागीदारी से जहॉं कर्मचारियों में प्रबंधन में भागीदारी की भावना जागृत होती है वहीं रेल के कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा हो पाती है । हम उन क्षेत्रों को चिन्हित कर प्राथमिकता तय कर पाते हैं जो साधारणतः रूटीन विषय बन जाते हैं । यूनियन एवं एशोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्य प्रणाली तैयार कर लगातार तकनीक का प्रयोग कर हम रेलसेवा एवं संगठन को प्रभावी बना सकते हैं । महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि आज की समीक्षात्मक चर्चा एवं इससे उत्पन्न प्रेरक विचार हमारे लिए सार्थक एवं उपयोगी साबित होंगे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्ष, ईस्ट सेंट्रल रेलवे ऑफिसर्स एसासिएशन के अध्यक्ष श्री शैलेश वर्मा एवं महासचिव श्री जे.पी.सिंह, ईस्ट सेंट्रल रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरविंद पासवान एवं महासचिव श्री रविन्द्र कुमार राज, ईसीआरईयू के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पासवान एवं सहायक महासचिव श्री संतोष कुमार, कार्यकारी सदस्य श्री संजय कुमार, एससी/एसटी एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार एवं महासचिव श्री पवन कुमार राम, ओबीसी एसोएिशन जोनल अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार एवं महासचिव श्री सुबोध पोद्दार एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे ।
बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (सा.) सह प्रेम ग्रुप के सचिव श्री अभिषेक कुमार द्वारा किया गया ।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
