धनबाद जिला परिषद चेयरमैन शारदा सिंह ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Share This News

धनबाद: स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल पहुँचीं जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह

धनबाद (DHANBAD): विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही जिला परिषद की चेयरमैन शारदा सिंह सोमवार को स्वयं सदर अस्पताल पहुँचीं। यहाँ उन्होंने न केवल अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, बल्कि अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन और अस्पताल प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। जांच के क्रम में अस्पताल की अधिकांश सेवाएँ और व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं।

चेयरमैन शारदा सिंह ने मौके पर कहा कि वह हमेशा लोगों और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सदर अस्पताल आने के लिए प्रेरित करती रही हैं, और आज खुद आकर उन्हें इसका सकारात्मक अनुभव हुआ।

उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं। उनके अनुसार, ऐसा करने से अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी तथा आमजन को भरोसेमंद स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी।

Leave a comment