धनबाद के चौक-चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण: उपायुक्त ने दी नई योजना को मंजूरी

Share This News

धनबाद: चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास पर हुई बैठक

धनबाद (DHANBAD): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शहर के सभी चौक-चौराहों को आकर्षक और आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। इसके तहत न केवल चौक का सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि उनके एप्रोच रोड को भी सुंदर और व्यवस्थित बनाया जाएगा।

क्या-क्या होगा बदलाव?

  • प्रत्येक चौक पर CCTV कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
  • यूटिलिटी कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
  • एक समान साइन बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगेंगे।
  • सड़क किनारे की अनावश्यक होर्डिंग्स हटाई जाएंगी
  • कम रखरखाव और लंबे समय तक टिकाऊ डिज़ाइन अपनाए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक का सुझाव

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि चौक-चौराहों पर वाहनों के सुरक्षित आवागमन के लिए बेहतर दृश्यता जरूरी है। इसके लिए चौक को स्टेनलेस स्टील ग्रिल से घेरा जाएगा, हर चौक को एक अलग थीम दी जाएगी और एकसमान होलोग्राम लगाए जाएंगे।

किन-किन चौकों पर होगा काम?

सिटी सेंटर, मेमको मोड़, बिरसा चौक, रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकीज चौक, श्रमिक चौक, जेपी चौक (बैंक मोड़), सूर्यदेव सिंह चौक, पॉलिटेक्निक जंक्शन और बेकारबांध सहित अन्य स्थानों पर सौंदर्यीकरण की योजना बनेगी।

शामिल सुविधाएँ

  • गोल चक्कर और द्वीप का सौंदर्यीकरण
  • रोड मार्किंग व ज़ेबरा क्रॉसिंग
  • पार्किंग और फुटपाथ पर बोलार्ड
  • स्मार्ट ट्रैफिक पोस्ट और रेलिंग
  • ग्रीन कॉरिडोर व लैंडस्केपिंग
  • बिलबोर्ड प्रबंधन और स्ट्रीट लाइटिंग

बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, नगर निगम के मुख्य अभियंता अनूप कुमार सामंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment