केओसीपी कार्यालय मे सहायक प्रबंधक पद पर शिखा महतो ने किया पदभार ग्रहण..

Share This News

झरिया(JHARIA): बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया 09 अंतरगर्त कुइयां ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (केओसीपी) कार्यालय में सहायक प्रबंधक (एचआर) के पद पर पहली बार एक महिला कुर्सी पर बैठकर कमान संभालेगी। जहां मंगलवार को एच आर के पद पर शिखा महतो ने पदभार ग्रहण किया। वहीं शिखा महतो को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) के लोगों ने पुष्प गुक्ष देकर स्वागत किया एवं पहले के सहायक प्रबंधक (एचआर) को माला पहनाकर विदाई दिया।
बताते चलें कि शिखा महतो इससे पूर्व बस्ताकोला एरिया ऑफिस में कार्यरत थी।जबकि केओसीपी में इसके पूर्व प्रतीक प्रकाश झा सहायक प्रबंधक (एचआर) के रूप में पददस्त थे। बीसीकेयू एरिया दस के क्षेत्रीय सचिव तुलसी रवानी ने कहा कि उम्मीद करते है कि मैडम पहले के तरह ही मजदूरों के हित में कार्य करेगी, इसके लिए बीसीकेयू हर कदम पर साथ देगा।
मौके पर राजेंद्र वर्मा, राजाराम पासवान, जयप्रकाश, दीपक निषाद, चंदा देवी, किरण सिंह, सुनीता मांझी, अलाउद्दीन अंसारी, तेजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, मोहमद अलीमुद्दीन, अमली महत्ताइन आदि उपस्थित थे।

Leave a comment