राजगंज के पेट्रोल पंप के पास गोली चलने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की।
फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही गोलीबारी की वजह और इसमें शामिल लोगों का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट