उपायुक्त ने की रूर्बन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने बलियापुर के पलानी क्लस्टर की समीक्षा की तथा पेपर प्लेट निर्माण, मल्टीपरपज कम्युनिटी हॉल सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को हैचरी के साथ मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं रूर्बन के एरिया प्लानिंग एक्सपर्ट को विलेज डेवलपमेंट प्लान बनाने का भी निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेश रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती उषा किरण, डीआरडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री रुपेश कुमार, रूर्बन के एरिया प्लानिंग एक्सपर्ट श्री राम सुंदर पंडित, तकनिकी विशेषज्ञ डॉ रवि शंकर सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment