धनबाद के श्रमिक चौक पर सोमवार को को जिले के ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खासकर ऑटो और टोटो चालकों को नियमों का पालन करने और एक लाइन में चलने की हिदायत दी गई।अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने टोटो और ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस व कागजातों की जांच की। वहीं, सड़क किनारे ऑटो लेने को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी सख्त चेतावनी दी गई। वही डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को खत्म करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट