पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, इलाके में सनसनी

Share This News

धनबाद । झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह पांडे बस्ती गुलगुलिया पट्टी में बीती रात उमेश गुलगुलिया ने अपनी पत्नी सोनिया देवी की लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना मृतका के परिजनों ने सोमवार की सुबह पास के सुदामदीह थाना को दी.सूचना मिलते ही सुदामदीह
पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि सोनिया देवी की मौत कैसे हुई है.फिलहाल मृतका के परिजनों के बयान पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

वहीं घटना के संबंध में मृतका के पति उमेश ने बताया कि वह रविवार रात लगभग 8 बजे काम से घर लौटा तो पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी. करीब 10 बजे जब पत्नी सोनिया देवी घर लौटी तो गुस्से में आकर डंडे से उसकी पिटाई कर दी .इसके बाद खाना खा कर दोनों सो गए. सुबह करीब तीन बजे देखा कि पत्नी मृत पड़ी है.

वहीं मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि उमेश शराब के नशे में आए दिन सोनिया के साथ मारपीट करता था. देर रात भी बेरहमी से उसकी लाठी डंटे से पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.उन्होंने मांग की कि आरोपी पति को फांसी की सजा दी जाए

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment