उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी के कार्यकारिणी की बैठक आज उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी 46 पैक्स को झारसेवा आईडी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं जिले के 1723 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में झारसेवा आईडी देने से पूर्व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अंचल अधिकारी से जांच कराने के बाद ही झारसेवा आईडी देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि झारसेवा आईडी मिल जाने के बाद पैक्स में जाति, आवासीय, इनकम, ओबीसी, ई.डब्ल्यू.एस., मैरिज सर्टिफिकेट इत्यादि बनाने की सुविधा लोगों को मिलेगी।
उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी के अकाउंट्स का ऑडिट कराने, सभी सरकारी कर्मियों को सरकार के विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करने का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया।
बैठक में आईएसएम के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर प्रमोद पाठक ने कर्मियों को तकनीक की ओर प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें मानव कौशल व व्यवहारिक कौशल का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान, आईएसएम के सेवानिवृत प्रोफेसर प्रमोद पाठक, यूआईडी मैनेजर श्री अमित कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर श्री शैलेश तिवारी, सीएससी मैनेजर श्री अंजार हुसैन, श्री सुमित कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

