Breaking News

पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने सर्किट हाउस में की बैठक ,,,पर्यावरण का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता ,

Share This News

झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने मंगलवार को सर्किट हाउस में माननीय विधायक सारठ श्री उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में तथा सदस्य माननीय विधायक सिसई श्री जिग्गा सुसरण होरो, माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार तथा माननीय विधायक बोकारो श्रीमती श्वेता सिंह की उपस्थिति में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान समिति ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, मैथन पावर लिमिटेड सहित अन्य इकाइयों में पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित प्राप्त जन आवेदनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

बैठक संपन्न होने के बाद समिति की सदस्य श्रीमती श्वेता सिंह ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।

उन्होंने कहा कि बैठक में कोयले के खनन और ओवर बर्डन डंप करने में निर्धारित मापदंड और नियमों का पालन करने, आमजनों को इससे परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित करने, खनन के बाद परिवहन के दौरान कोयला लदे वाहनों को तिरपाल से ढंकने, पेड़ पौधे को सुरक्षित रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है।

वहीं बैठक से पहले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने सर्किट हाउस पहुंचकर समिति के अध्यक्ष सह माननीय विधायक सारठ श्री उदय शंकर सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक आयुक्त उत्पाद, सहायक श्रम अधिक्षक श्री प्रवीण कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment